शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन
ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा मित्रों ने प्रदेश की परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया.
तत्कालीन सरकार ने उन्हें सहायक शिक्षक पद पर चयनित किया किन्तु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समायोजन निरस्त करने के बाद अनेक प्राथमिक शिक्षक उदास हो गये और लगभग 1500 शिक्षा मित्रों ने अपनी जान गंवा दिया.
19 वर्षो से सेवा देने के बाद भी उनकी समस्यायें यथावत बनी हुई है.
6 सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया है कि शिक्षा मित्रों का नियमितीकरण कर सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाय.
इसके साथ ही नियमित होने तक सभी शिक्षा मित्रों को जीवन यापन हेतु सहायक अध्यापक के समकक्ष 12 माह का मानदेय दिया जाय और नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रांे के 19 वर्षो के सेवा का अंकन कर उन्हें नियमित किया जाय.
यह है शिक्षा मित्रों की मांग
टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक परीक्षा में पासिंग मार्क्स शून्य कर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति किया जाय और मानदेय भुगतान की राशि समय से आवंटित कर शासनादेश के अनुरूप माह के 7 तारीख को खाते में भुगतान कराया जाय.
कहा गया है कि समायोजन रद्द होने के उपरान्त जो शिक्षा मित्र अभी भी समायोजन वाले विद्यालयों पर रह गये हैं उन्हें उनके मूल विद्यालय पर जाने का अवसर दिया जाय.
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिला संरक्षक यादव, पवन शुक्ल, अनन्त पाण्डेय, वृजेन्द्र यादव, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, सुनीत कुमार, राम सूरत, कालिका पाण्डेय, बरसाती यादव, शिव कुमार, शेर बहादुर सिंह आदि शामिल रहे. Basti news in hindi
यह भी पढ़ें: Basti में 260 शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से दिया त्याग पत्र, 11 से धरने की घोषणा
ताजा खबरें
About The Author