जबरिया जमीन कब्जा कर लेना चाहता है Basti निवासी दबंग सिपाही

जबरिया जमीन कब्जा कर लेना चाहता है Basti निवासी दबंग सिपाही
5 1 11

Basti बस्ती . Basti स्थित लालगंज थानार्न्तगत मेहनौना निवासी बचौना देवी पत्नी झिनकान पुत्रगण तिलकू, गोलू आदि ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है.

भेजे पत्र में बचौना देवी ने कहा है कि गांव के ही दबंग सिपाही यमुना प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामफेर जबरिया बैनामा शुदा जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते हैं.

कहा कि विरोध करने पर मारने पीटने के साथ ही जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

बचौना देवी ने एसपी को भेजे पत्र में कहा है कि गत 1 सितम्बर को गोरखपुर के नौसढ़ में तैनात सिपाही यमुना प्रसाद यादव अपने लगभग डेढ दो सौ असलहे से साथियों के साथ  पूरब में गोलू ने एक कमरा बनवाया है.

UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार यह भी पढ़ें: UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार

नींवन करा दी ध्वस्त

शेष भाईयों की जमीन मकान के लिये नींव पड़ी थी पर जेसीबी लगवाकर नींव को ध्वस्त कर दिया .

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन! यह भी पढ़ें: आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

विरोध करने पर 3 सितम्बर को यमुना प्रसाद आदि ने लाठी डंडो से मीना देवी का सिर फोड़ दिया और गोलू का हाथ तोड़ दिया, अन्य भाईयों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. यमुना प्रसाद के पास कई शस्त्र लाईसेंस है जिससे वे आये दिन डराते व धमकाते रहते हैं.

मुकदमा दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं

बचौना देवी के अनुसार लालगंज पुलिस ने सिपाही यमुना प्रसाद यादव, ज्ञानचन्द यादव, भालचन्द, हरीश एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध 3 सितम्बर को ही भादवि की धारा 147, 323, 504, 506, एवं 308 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया किन्तु अभी तक पुलिस (Basti Police) ने किसी की गिरफ्तारी नहीं किया है.

बचौना देवी ने आशंका व्यक्त किया कि मनबढ दबंग सिपाही यमुना प्रसाद यादव किसी भी प्रकार की हरकत कर सकते हैं.

इसके पूर्व भी वह बैनामा जमीन हड़पने की नीयत से अनेको बार मारपीट कर चुका है. बचौना ने दोषियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार Basti एसपी से लगाया है.

यह भी पढ़े: बस्ती रेशम विभाग में धन की हेराफेरी, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti