जबरिया जमीन कब्जा कर लेना चाहता है Basti निवासी दबंग सिपाही
भेजे पत्र में बचौना देवी ने कहा है कि गांव के ही दबंग सिपाही यमुना प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामफेर जबरिया बैनामा शुदा जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते हैं.
कहा कि विरोध करने पर मारने पीटने के साथ ही जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशबचौना देवी ने एसपी को भेजे पत्र में कहा है कि गत 1 सितम्बर को गोरखपुर के नौसढ़ में तैनात सिपाही यमुना प्रसाद यादव अपने लगभग डेढ दो सौ असलहे से साथियों के साथ पूरब में गोलू ने एक कमरा बनवाया है.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरनींवन करा दी ध्वस्त
शेष भाईयों की जमीन मकान के लिये नींव पड़ी थी पर जेसीबी लगवाकर नींव को ध्वस्त कर दिया .
विरोध करने पर 3 सितम्बर को यमुना प्रसाद आदि ने लाठी डंडो से मीना देवी का सिर फोड़ दिया और गोलू का हाथ तोड़ दिया, अन्य भाईयों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. यमुना प्रसाद के पास कई शस्त्र लाईसेंस है जिससे वे आये दिन डराते व धमकाते रहते हैं.
मुकदमा दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं
बचौना देवी के अनुसार लालगंज पुलिस ने सिपाही यमुना प्रसाद यादव, ज्ञानचन्द यादव, भालचन्द, हरीश एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध 3 सितम्बर को ही भादवि की धारा 147, 323, 504, 506, एवं 308 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया किन्तु अभी तक पुलिस (Basti Police) ने किसी की गिरफ्तारी नहीं किया है.
बचौना देवी ने आशंका व्यक्त किया कि मनबढ दबंग सिपाही यमुना प्रसाद यादव किसी भी प्रकार की हरकत कर सकते हैं.
इसके पूर्व भी वह बैनामा जमीन हड़पने की नीयत से अनेको बार मारपीट कर चुका है. बचौना ने दोषियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार Basti एसपी से लगाया है.
यह भी पढ़े: बस्ती रेशम विभाग में धन की हेराफेरी, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)