पैरालंपिक में भाग लेने की ख्वाहिश थी, पदक जीतना वरदान की तरह : कृष्णा नागर
Leading Hindi News Website
On

तोक्यो भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने कहा कि वह पैरालंपिक खेलों में भाग लेकर ही सातवें आसमान पर थे लेकिन रविवार को इसमें पदक जीतना उनके लिए किसी वरदान की तरह है. दूसरे वरीय नागर ने हांगकांग के चू मैन काई को पुरुषों की एकल एसएच6 क्लास के तीन गेम तक चले रोमांचक फाइनल में शिकस्त दी. नागर को छोटे कद का विकार है. जयपुर के नागर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-17 16-21 21-17 से हराया. इस तरह वह बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने की सूची में हमवतन प्रमोद भगत के साथ शामिल हो गये. इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा, '' ओलंपिक या पैरालंपिक पदक बहुत बड़ी चीज है. हमने वादा किया था कि हम पांच-छह पदक जीतेंगे और हमने चार पदक जीते हैं.
On
Tags: sports news - खेल की खबर
ताजा खबरें
About The Author
