Retirement Scheme Plan: 22 हजार का करें निवेश और पाएं 2 लाख रुपये महीना, जानें- क्या है ये खास प्लान
NPS Retirement Scheme
Leading Hindi News Website
On
Retirement Plan 2024: हम सभी चाहते हैं कि नौकरी से रिटायर होने के बाद भी हमारे पास मंथली इनकम बनी रहे ताकि हम अपने परिवार और अपना खर्च चला सकें. इसके लिए निवेश की कई स्कीम्स भी हैं जिनके जरिए आप अपना रिटायरमेंट सेक्योर कर सकते हैं.
अगर आप हर महीने एनपीएस में 22150 रुपये का निवेश करेंगे तो 30 साल में 10 फीसदी के हिसाब से आपकी रिटायरमेंट तक यह कुल पैसा 5 करोड़ के आसपास हो जाएगा. मान लेते हैं कि आपकी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है और 30 साल में आपने निवेश करना शुरू किया तो 60 साल तक आपकी कुल बचत 79.74 लाख रुपये की होगी. इस धनराशि पर आपको 4.21 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.
रिटायरमेंट के बाद आपको कुल एनपीएस का लगभग 40 फीसदी एक वार्षिक योजना में निवेश करना होगा. इस वक्त की एफडी प्रतिशत देखें तो यह 6-7 फीसदी के आसपास है. एनपीएस के जरिए आपको महीने की पेंशन के रूप में 5 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड है बनवाना तो खत्म हो गई ये मुश्किल, अब पोस्टमैन यूं करेंगे मदद
सालाना मिलेगा 24 लाख का ब्याज?
अगर आपको हर महीने 2 लाख रुपये की जरूरत है तो सालाना 24 लाख रुपये का ब्याज मिलना चाहिए. इसके लिए आपके पास करीब 5 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए. इससे आपको वार्षिक स्तर पर 5 फीसदी के रेट से वार्षिक तौर पर 25 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा.
On