Retirement Scheme Plan: 22 हजार का करें निवेश और पाएं 2 लाख रुपये महीना, जानें- क्या है ये खास प्लान

NPS Retirement Scheme

Retirement Scheme Plan: 22 हजार का करें निवेश और पाएं 2 लाख रुपये महीना, जानें- क्या है ये खास प्लान
Retirement Scheme Plan

Retirement Plan 2024: हम सभी चाहते हैं कि नौकरी से रिटायर होने के बाद भी हमारे पास मंथली इनकम बनी रहे ताकि हम अपने परिवार और अपना खर्च चला सकें. इसके लिए निवेश की कई स्कीम्स भी हैं जिनके जरिए आप अपना रिटायरमेंट सेक्योर कर सकते हैं.

अगर फिलहाल आप 30 साल के हैं और अपनी रिटायरमेंट के बाद 2 लाख महीने पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको अपनी रिटायरमेंट तक 5 करोड़ रुपये इकट्ठा करना होगा. एनपीएस में यह काम आप आसानी से कर सकते हैं और इसमें आपको साला वृद्धि दर 10 फीसदी तक की मिल सकती है.

कैसे मिलेंगे 2 लाख रुपये महीने?
अगर आप हर महीने एनपीएस में 22150 रुपये का निवेश करेंगे तो 30 साल में 10 फीसदी के हिसाब से आपकी रिटायरमेंट तक यह कुल पैसा 5 करोड़ के आसपास हो जाएगा. मान लेते हैं कि आपकी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है और 30 साल में आपने निवेश करना शुरू किया तो 60 साल तक आपकी कुल बचत 79.74 लाख रुपये की होगी. इस धनराशि पर आपको 4.21 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: DSP ऋषिकांत शुक्ला के 300 करोड़ के साम्राज्य का खुलासा! यूपी सरकार ने किया निलंबित

रिटायरमेंट के बाद आपको कुल एनपीएस का लगभग 40 फीसदी एक वार्षिक योजना में निवेश करना होगा. इस वक्त की एफडी प्रतिशत देखें तो यह 6-7 फीसदी के आसपास है. एनपीएस के जरिए आपको महीने की पेंशन के रूप में 5 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दोहरीघाट तक अब नहीं रहेगा सफर मुश्किल! 1320 करोड़ की रेल लाइन से खुलेगा विकास का नया रास्ता

सालाना मिलेगा 24 लाख का ब्याज?
अगर आपको हर महीने 2 लाख रुपये की जरूरत है तो सालाना 24 लाख रुपये का ब्याज मिलना चाहिए. इसके लिए आपके पास करीब 5 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए. इससे आपको वार्षिक स्तर पर 5 फीसदी के रेट से वार्षिक तौर पर 25 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा.

यह भी पढ़ें: UP में अगले 4 दिन तक जमीन की रजिस्ट्री बंद! स्टांप विभाग ने सर्वर बदला, जानिए पूरी वजह

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti