Indian Railway News: Sleeper Ticket में चाहिए AC सफर का मजा तो करें ये काम, जानें- प्रोसेस

अगर आप भी इंडियन रेलवे से ट्रैवल करना पसंद करते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत मत्वपूर्ण हो सकता है. कई बार ऐसा होता है आप अपनी टिकट स्लीपर मे करवाते है लेकिन जब आप के ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद आपको मैसेज या आपके पियनार नंबर पे अपडेट आता है की आपका टिकट ऐसी कोच मे हो गया है. यहा पर लोग परेशान हो जाते है कही इंडियन रेलवे इसका ज्यादे पैसा तो नहीं लेगा आज आपको इस आर्टिकल मे इस चीज की पूरी जानकारी देंगे.
नहीं लगता एक्स्ट्रा पैसा
आप जब भी अपनी टिकट कर रहे है तब आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान देना है टिकट मे आपको ऑटो अपग्रेडेशन का टिक करने की सुविधा दी गई है जिसपे जब आप क्लिक कर देंगे. अगर आप स्लीपर मे कर रहे है अगर थर्ड ऐसी मे टिकट नहीं बुक होते है पूरे तो आपका टिकट स्लीपर मे होने के बावजूद भी आपका टिकट थर्ड ऐसी मे हो जाएगा और इंडियन रेलवे इसका एक भी रुपए नहीं लेती है
Read Below Advertisement
इंडियन रेलवे करती है अपने यात्रियों पे करती है मेहरबानी ?
इंडियन रेलवे कोई मेहरबानी नहीं करती इंडियन रेलवे ने ये अपने फाईदे के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया है मान लीजिए थर्ड ऐसी मे वेटिंग चल रही है वही सेकंड ऐसी मे अगर सीटे खाली है तो थर्ड ऐसी वाले को सेकंड ऐसी मे भेज दिया जाता है जिससे थर्ड ऐसी मे वेटिंग वालों को कन्फर्म सीट मिल जाती है
प्रीमियम ट्रेनों मे भी मिलती है ये सुविधा ?
इंडियन रेलवे ये स्कीम हर ट्रेन मे देती है भले वो राजधानी, शताब्दी या फिर वंदे भारत ही क्यू न हो आप इस सुविधा का लाभ हर इंडियन रेलवे के ट्रेन मे ले सकते है