Indian Railway News: Sleeper Ticket में चाहिए AC सफर का मजा तो करें ये काम, जानें- प्रोसेस

Indian Railway News: Sleeper Ticket में चाहिए AC सफर का मजा तो करें ये काम, जानें- प्रोसेस
Indian railway news

अगर आप भी इंडियन रेलवे से ट्रैवल करना पसंद करते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत मत्वपूर्ण हो सकता है. कई बार ऐसा होता है आप अपनी टिकट स्लीपर मे करवाते है लेकिन जब आप के ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद आपको मैसेज या आपके पियनार नंबर पे अपडेट आता है की आपका टिकट ऐसी कोच मे हो गया है. यहा पर लोग परेशान हो जाते है कही इंडियन रेलवे इसका ज्यादे पैसा तो नहीं लेगा आज आपको इस आर्टिकल मे इस चीज की पूरी जानकारी देंगे.

नहीं लगता एक्स्ट्रा पैसा 

आप जब भी अपनी टिकट कर रहे है तब आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान देना है टिकट मे आपको ऑटो अपग्रेडेशन का टिक करने की सुविधा दी गई है जिसपे जब आप क्लिक कर देंगे. अगर आप स्लीपर मे कर रहे है अगर थर्ड ऐसी मे टिकट नहीं बुक होते है पूरे तो आपका टिकट स्लीपर मे होने के बावजूद भी आपका टिकट थर्ड ऐसी मे हो जाएगा और इंडियन रेलवे इसका एक भी रुपए नहीं लेती है

यूपी में इस रूट पर रेल यातायात को मिलेगा बूस्ट, चलेंगी 105 मेमू ट्रेनें यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर रेल यातायात को मिलेगा बूस्ट, चलेंगी 105 मेमू ट्रेनें

इंडियन रेलवे करती है अपने यात्रियों पे करती है मेहरबानी ?

गोरखपुर–लखनऊ रूट पर सफर करने वालों के लिए खबर, इंटरसिटी इस तारीख तक अब ऐशबाग तक यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ रूट पर सफर करने वालों के लिए खबर, इंटरसिटी इस तारीख तक अब ऐशबाग तक

इंडियन रेलवे कोई मेहरबानी नहीं करती इंडियन रेलवे ने ये अपने फाईदे के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया है मान लीजिए थर्ड ऐसी मे वेटिंग चल रही है वही सेकंड ऐसी मे अगर सीटे खाली है तो थर्ड ऐसी वाले को सेकंड ऐसी मे भेज दिया जाता है जिससे थर्ड ऐसी मे वेटिंग वालों को कन्फर्म सीट मिल जाती है 

UP में बुलेट ट्रेन का सपना, लखनऊ से अयोध्या तक हाई-स्पीड रेल की तैयारी यह भी पढ़ें: UP में बुलेट ट्रेन का सपना, लखनऊ से अयोध्या तक हाई-स्पीड रेल की तैयारी

प्रीमियम ट्रेनों मे भी मिलती है ये सुविधा ?

इंडियन रेलवे ये स्कीम हर ट्रेन मे देती है भले वो राजधानी, शताब्दी या फिर वंदे भारत ही क्यू न हो आप इस सुविधा का लाभ हर इंडियन रेलवे के ट्रेन मे ले सकते है 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है