यूपी में इस रूट पर रेल यातायात को मिलेगा बूस्ट, चलेंगी 105 मेमू ट्रेनें
मजबूत और भरोसेमंद इंजन लगाए जाएंगे
मेले के दौरान प्रयागराज की ओर चलने वाली सभी ट्रेनों में केवल पूरी तरह फिट और तकनीकी रूप से जांचे-परखे इंजन लगाए जाएंगे. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार वही इंजन तैनात होंगे, जिनकी सर्विसिंग पहले ही पूरी हो चुकी होगी. इससे बीच रास्ते में ट्रेन खराब होने की आशंका कम हो जाएगी और यात्रियों को राहत मिलेगी.
लोकल से लेकर लंबी दूरी तक विशेष व्यवस्था
माघ मेले के दौरान यात्री दबाव को संभालने के लिए रेलवे 105 मेमू ट्रेनों का संचालन करेगा. इसके अलावा पांच रिंग रेल और 10 क्लोन ट्रेनों को चलाने की भी योजना बनाई गई है. जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनें भी मांग के अनुसार चलाई जाएंगी, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
अनुभवी लोको पायलटों की तैनाती
अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने दूसरे जोनों से भी सहयोग लेने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे से अनुभवी लोको पायलटों को बुलाया जाएगा. इससे संचालन में किसी तरह की कमी न रहे और ट्रेनें समय पर चलती रहें.
जरूरत पर दोनों ओर इंजन वाली ट्रेनें
भीड़ और दबाव को देखते हुए रेलवे ने यह भी तय किया है कि आवश्यकता पड़ने पर दोनों तरफ इंजन लगी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इससे ट्रेनों को मोड़ने या खड़ा करने में समय नहीं लगेगा और आवागमन तेज बना रहेगा.
तकनीक और निगरानी पर रहेगा खास ध्यान
मेले के दौरान ट्रेनों की निगरानी लगातार की जाएगी. कंट्रोल रूम से संचालन पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके. रेलवे का फोकस इस बार ज्यादा ट्रेनों के साथ-साथ बेहतर प्रबंधन पर भी है.
अधिकारी का बयान
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं का मकसद यही है कि माघ मेला 2026 में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यात्रा मिल सके. अगर ये तैयारियां योजना के अनुसार लागू होती हैं, तो इस बार माघ मेला के दौरान रेल यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और भरोसेमंद साबित होगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।