Chaitra Navratri में रेलवे का बड़ा तोहफा, हर ट्रेन में मिलेगी सुविधा, जानें- कैसे उठाएं फायदा
Indian Railway News
Chaitra Navratri 2024: आज से नवरात्रि शुरू हो चुकी है इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक बहुत अच्छा फैसला लिया है अगर आप इन 9 दिन की नवरात्रि मे व्रत है और आप इंडियन रेल्वे के साथ सफर कर रहे है तो आपको खाने पीने की दिक्कत नहीं होगी आईआरसीटीसी ने सिर्फ प्रीमियम ट्रेन मे ही नहीं जितनी भी ट्रेन है उन सब मे व्रत के खाने का इंतजाम किया है जिसमे आपको सफाई से हर चीज दी जाएगी
व्रत का खाना पीना इस तरह करे बुक
वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों मे तो आप टिकट करते वक्त आपको कोन सा खाना चाहिए आप खुद से टिक कर सकते है वही अगर आप किसी प्रीमियम ट्रेन से ट्रैवल नहीं कर रहे है तो आप आईआरसीटीसी के ई केटरिंग सर्विस के वेबसाईट या एप पे जाके अपना पियनार नंबर डाल दे और आपको जिस चीज की भी जरूरत हो आप क्लिक कर के स्टेशन सिलेक्ट कर ले और आपने जिस स्टेशन मे अपना खाना मंगाया होगा वहा पर आपको आपके सीट पर व्रत मे साफ सफाई से खाना मिल जाएगा
किन ट्रेनों मे रहेगी सुविधा उपलब्ध ?
इंडियन रेल्वे के हर ट्रेन मे ये सुविधा उपलब्ध रहेगी वही अगर आप किसी भी प्रकार की प्रीमियम ट्रेन से ट्रैवल कर रहे जैसे राजधानी,वंदे भारत,दुरांतों जैसी ट्रेनों से तो आप टिकट करते वक्त ही अपने व्रत के खाने को टिक कर सकते है वही नॉर्मल ट्रेनों के सभी ट्रेनों मे ये सुविधा उपलब्ध होगी