Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन मे होने जा रहे बड़े बदलाव, ट्रेन के अंदर गरमा गरम मिलेगा खाना
Vande Bharat News:

वंदे भारत मे होने वाले है बड़े बदलाव
इंडियन रेलवे जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों को और भी बेहतरीन करने वाली है. जिससे यात्रियों को और भी आसानी होगी रेल मंत्री ने बताया की देश मे जल्द ही स्लीपर वंदे भारत आने वाली है. जिनमे पहली वंदे भारत से और भी जादे सुविधाये होंगी खाने पीने से लेके ट्रेन के अंदर और बाहर जो भी सुविधाये अब तक दी गई है. उससे अच्छी सुविधा दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में राजधानी एक्स्प्रेस से भी अच्छी सुविधा होगी.
पहली वंदे भारत का रूट और समय
अगस्त या सितंबर मे स्लीपर वंदे भारत का कोच पटरियों पर दौड़ने लगेगा. वहीं देश की पहली स्लीपर वंदे भारत गोरखपुर से दिल्ली के बीच मे चल सकती है क्योंकि गोरखपुर मे लोग गोरखपुर दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस मांग रहे थे. इसी को देखते हुए देश की पहली स्लीपर वंदे भारत नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलेगी हफ्ते मे सिर्फ 3 दिन चलेगी गोरखपुर दिल्ली स्लीपर वंदे भारत 12 घंटे मे ये ट्रेन आपको गोरखपुर से दिल्ली पहुचा देगी.
गरम गरम मिलेगा खाना
स्लीपर वंदे भारत मे 3 तरह के ऐसी कोच मिलेंगे. जिसमे नॉर्मल राजधानी के तरह ही थर्ड ऐसी,सेकंड ऐसी और फर्स्ट ऐसी की सुविधा प्राप्त होगी फर्स्ट ऐसी का खाना ट्रेन के अंदर बनेगा और गरम गरम परोसा जाएगा वही सेकंड ऐसी और थर्ड ऐसी का खाना फाइव स्टार होटल से मंगाया जाएगा और ट्रेन मे गरम कर के दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
