सांसद हरीश द्विवेदी ने शून्य काल में किया बस्ती में कोल्डस्टोरेज की मांग

सांसद हरीश द्विवेदी ने शून्य काल में किया बस्ती में कोल्डस्टोरेज की मांग
Harish Dwivedi Basti Uttar Pradesh

संवाददाता- बस्ती (भाब Basti News).गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने संसदीय क्षेत्र के किसानों के फसलों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार से बस्ती में कोल्ड स्टोरेज ( शीत गृह ) स्थापित करने की मांग किया.

भाजपा नेता नितेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुरुवार को सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सम्मुख अपनी बात रखते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र बस्ती में किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने के लिए एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है. अतः उनकी कीमती फसलें बेकार हो जाती हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: बस्ती: नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और मोटी वसूली का लगाया आरोप

उन्होंने सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए किसानों की समस्याओं के निदान हेतु शीत गृह स्थापित करने का आग्रह किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारा संसदीय क्षेत्र कृषि बाहुल्य है. कृषि हमारे यहां लोगों का आय का सबसे प्रमुख साधन है. कोल्ड स्टोरेज की स्थापना होने से सरकार की मंशा के अनुरूप हमारे यहां के किसानों की आय भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती में पेंशनर्स की सूची नोटिस बोर्ड पर, जीवन प्रमाण पत्र कराएं अपडेट

यह भी पढ़ें:  Nirbhaya Case: बस्ती के पवन गुप्ता को भी तिहाड़ में दी गई फांसी

यह भी पढ़ें: बस्ती में 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रमाण पत्र हुए वितरित

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti