Basti Panchayat Chunav: ईश्वर को साक्षी मानकर यूं शपथ लेंगे प्रधान और पंचायत सदस्य, जानें शपथ ग्रहण का ए टू जेड

Basti Panchayat Chunav: ईश्वर को साक्षी मानकर यूं शपथ लेंगे प्रधान और पंचायत सदस्य, जानें शपथ ग्रहण का ए टू जेड
Basti Reservation List Basti Panchayat Chunav

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 25 और 26 मई को ग्राम प्रधान, सदस्य शपथ लेंगे. इस बाबत शासानादेश जारी कर दिए गए हैं.  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर जीत करने वालों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय कर लिया है.

ग्राम प्रधानों को 25 व 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को 24 मई तक अपना इंतजाम पूरा कर लेना होगा. 25 व 26 मई को वर्चुअल शपथ समारोह के बाद 27 मई को नवनिर्वाचित प्रधानों की बैठक होगी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इनकी पहली बैठक भी वर्चुअल ही होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह सरकारी स्कूल होगा सबसे हाईटेक, गाँव के बच्चो को मिलेगी बेहतर सुविधा

सरकार के निर्देश हैं कि संगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित हो. सीएम योगी के आदेश के बाद 24 मई को सभी जिले के डीएम ग्राम पंचायतों के गठन का नोटिफिकेशन जारी करेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले महीने ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जाने वजह

आइए हम आपको बताते हैं कि आपके ग्राम प्रधान व सदस्य  क्या कह कर शपथ लेंगे.

‘मैं…. (नाम )….. ईश्वर की शपथ लेता हूँ / सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञां करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा. मैं भारत की प्रभुता और अखण्डता अक्षुण्ण रखूंगा और मैं ग्राम पंचायत…. के प्रधान / सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूँगा अतः ईश्वर मुझे सामर्थ्य दें.’

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

यहां पढ़ें शपथ ग्रहण के बारे में पूरी जानकारी ए टू जेड

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

इसके बाद भी बड़े लोग इससे वंचित रहेंगे. इनमें बड़ी संख्या में वह लोग हैं, जिनकी परिणाम आने से पहले ही कोरोना संक्रमण या फिर अन्य कारण से मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही परिणाम में विवाद होने के कारण भी बड़ी संख्या में लोग ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद भी शपथ लेने से वंचित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

On