Jagdambika Pal Net Worth: जगदंबिका पाल हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, नहीं है कार, पत्नी के पास तीन गाड़ियां

Domariyaganj Lok Sabha Seat Election 2024

Jagdambika Pal Net Worth: जगदंबिका पाल हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, नहीं है कार, पत्नी के पास तीन गाड़ियां
jagdambika pal assets domariyaganj lok sabha seat election results 2024
Domariyaganj Jagdambika Pal Net Worth: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जगदंबिका पाल को मौका दिया है. पाल साल 2009 से सांसद हैं. इससे पहले जगदंबिका पाल, बस्ती सदर विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.साल 2014 के पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और अब तीसरी बार बीजेपी से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं. आइए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं. यह जानकारी साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामे के आधार पर है.
 
साल 2019 के हलफनामे के अनुसार बीजेपी नेता के पास कुल 10 करोड़ 33 लाख 66 हजार 710 रुपये की संपत्ति थी. इसके अलावा उन पर 28 लाख 38 हजार 478 रुपये का कर्जा भी था. पाल के खिलाफ 3 मुकदमे भी दर्ज हैं. उनके पास 1 लाख 25 हजार रुपये की नकदी थी. वहीं उनकी पत्नी और बस्ती नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष स्नेहलता पाल के पास 1 लाख 30 हजार रुपये कैश था. 
 
इसके अलावा सांसद के दो बैंक खातों में कुल 34 लाख 54 हजार 194 रुपये थे वहीं उनकी पत्नी के बैंक खाते में 48,18,359 रुपये थे. कुल मिलाकर दोनों की डिपॉजिट्स 82 लाख 72 हजार 553 रुपये थी. 
 
इसके अलावा पाल और उनकी पत्नी के पास कई कंपनियों के शेयर और कुछ निजी निवेश भी हैं जिनकी कुल कीमत 53 लाख 84 हजार 510 रुपये है. दंपति के पास 16 लाख 99 हजार 339 रुपये का एलआईसी और अन्य इंश्योरेंस भी हैं. इन सबके अलावा पाल के पास कोई भी गाड़ी नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी के पास तीन चार पहिया और एक स्पलेंडर प्रो है जिसकी कुल कीमत 62 लाख 54 हजार 837 रुपये है. पाल के पास स्वर्ण आभूषण भी नहीं हैं. उनकी पत्नी के पास 13 लाख 98 हजार के सोने के जेवरात और 12 हजार 218 रुपये के चांदी के जेवरात हैं.
 
पति पत्नी दोनों के पास बंदूक
पाल के पास एक रिवॉल्वर, एक बंदूक और एक रायफल है. वहीं उनकी पत्नी के पास 315 बोर की रायफल और 32 बोर की रिवॉल्वर है.पाल की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 8 लाख 20 हजार 474 रुपये की है वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 80 लाख 26 हजार 235 रुपये की नेटवर्थ है. दोनों की कुल चल संपत्ति 2 करोड़ 88 लाख 46 हजार 709 रुपये है.
 
3 करोड़ 35 लाख रुपये की कृषि गैर कृषि और रिहायशी मकान
जगदंबिका पाल के पास 3 करोड़ 35 लाख रुपये की कृषि गैर कृषि और रिहायशी मकान है. इसके अलावा उनकी पत्नी  के पास 3 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये के कृषि, गैर कृषि, कॉमर्शियल और रिहायशी घर है. इसके अलावा पाल पर जहां 15 लाख 175 रुपये का कर्ज है तो वहीं उनकी पत्नी पर 13 लाख 38 हजार 303 रुपये का कर्ज हैं. दोनों 
On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

UP में इस नदी के पुल पर बनेगा रेल और सड़क का एक ही पुल, इस जिले को मिलेगा जमकर फायदा, 2,642 करोड़ का बजट
Aaj Ka Rashifal 18th October 2024: सिंह, मिथुन, कर्क, मीन,वृश्चिक, मकर,कुंभ,धनु, कन्या, तुला, मेष, वृषभ का आज का राशिफल
Gorakhpur से चलने वाली 34 ट्रेनें कैंसिल, इंटरसिटी एक्सप्रेस पर भी असर, जानें कब तब सेवा रही ठप
CM Yogi Adityanath की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, अब NSG नहीं ये यूनिट करेगी सिक्योरिटी
यूपी के कई जिलों के लिये सड़कों की हालत होंगी दुरुस्त, होगा स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
यूपी में रेलवे स्टेशनों के लिये बना खास प्लान,92 स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर
यूपी के बस्ती में बदल जाएगी इन 97 गाँवों की सूरत, मिलेगी शानदार सड़क, करोड़ों आवंटित
चार महीने बाद यूपी की इस रेल लाइन पर चलेंगी रेल गाड़ियां, जानें रूट
बस्ती में सुर्तीहट्टा में गुफा वाली प्रतिमा के दर्शन बंद होने की असली वजह अब आई सामने!
यूपी में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के बड़ी खबर, सीएम ने कसे पेंच, दिए ये निर्देश