CM Yogi Adityanath In Santkabirnagar: पर्यटन से बर्तन तक को विश्व पटल पर लाने का प्लान बता गए सीएम योगी

CM Yogi Adityanath In Santkabirnagar: पर्यटन से बर्तन तक को विश्व पटल पर लाने का प्लान बता गए सीएम योगी
cm yogi adityanath

संतकबीरनगर. उत्तर प्रदेश स्थित संतकबीरनगर में रविवार को सीएम योगी आदित्नयाथ (CM Yogi Adityanath In Santkabirnagar)पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ₹219 करोड़ की लागत की कुल 106 परियोजनाओं का लोकार्पण व लगभग ₹26 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास  किया. इस दौरान एक संबोधन में सीएम ने कहा कि मैं संत कबीरनगर के समस्त जनप्रतिनिधिगणों एवं जनता को बधाई देता हूं व कामना करता हूं कि यह विकास आप सभी के लिए मंगलमय हो, इसके लिए शुभकामनाएं भी देता हूं.बाबा तामेश्वरनाथ धाम व महान सूफी संत कबीर दास जी की भूमि संत कबीरनगर को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं.

सीएम ने कहा कि विकास से ही प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा. ₹245 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास यह प्रदर्शित करता है कि जनपद संत कबीरनगर भी अब विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़कर एक नई लोक-गाथा के साथ आगे बढ़ने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 02 वर्ष पूर्व संत कबीर दास जी की स्मृति में उनकी सप्त साधना को एक नई ऊंचाई देते हुए कबीर पीठ की स्थापना जनपद संत कबीरनगर के मगहर में की थी. इसके लोकार्पण की शुभ तिथि भी शीघ्र आने वाली है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा ग्रिन कॉरिडोर

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की कृष्णप्रिया ने नेपाल में लहराया भारत का परचम, ताइक्वांडो में जीते गोल्ड-सिल्वर

सीएम ने दावा किया कि संत कबीरनगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होगा. उन्होंने कहा कि संत कबीरनगर के बखिरा के बर्तनों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु सरकार एक नए मॉडल पर कार्यरत है.यह नौजवानों, माताओं, बहन-बेटियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार का एक मंच देगा. 

यह भी पढ़ें: पर्यावरण बचाने की पहल: LDA शिफ्ट करेगा 15 साल पुराने पेड़, हनुमान सेतु से हुई शुरुआत

योगी ने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम व महान सूफी संत कबीर दास जी की भूमि संत कबीरनगर को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन महिलाओं ने खुद बनाया पुल, गाँव वालों को भी मिला लाभ

On