CJI गोगोई बोले – जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाउंगा श्रीनगर

CJI गोगोई बोले – जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाउंगा श्रीनगर
Cji Ranjan Gogoi

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) ने कहा है कि हाईकोर्ट (JK Highcourt) न पहुंच पाना गंभीर मामला है.

CJI ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वह खुद श्रीनगर जाएंगे.

सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट को नोटिस भी दी.

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बच्चों के शोषण से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई थी.

CJI Ranjan Gogoi ने कहा-

इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कश्मीर में वकील अदालत नहीं पहुंच पा रहे हैं.

इस पर सीजेआई ने कहा कि हाईकोर्ट न पहुंचना एक गंभीर मुद्दा है. सीजेआई ने पूछा कि ‘क्या लोगों को अदालत पहुंचने में दिक्कत हो रही है. हालात गंभीर हैं, ऐसे में मैं खुद श्रीनगर जाउंगा.’

Cji Ranjan Gogoi  से क्या वकील ने?

वरिष्ठ वकील हुजेफ़ा अहमदी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में हाईकोर्ट में जाना बहुत मुश्किल है और यही कारण है कि बाल अधिकार कार्यकर्ता एनाक्षी गांगुली और शांता सिन्हा ने सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

इस याचिका में, अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद राज्य में बच्चों की कथित रूप से हिरासत में लेने और उनके अधिकारों के उल्लंघन का हवाला दिया गया था.

CJI ने दी चेतावनी

हालांकि, याचिका में स्वयं जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में एक किशोर समिति के बारे में बात की गई थी, जिसमें CJI ने सवाल किया था कि याचिकाकर्ता HC में क्यों नहीं गए.

जस्टिस गोगोई ने यह भी कहा कि वह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात करेंगे और उचित मुद्दों के बारे में बात करेंगे.

हालांकि सीजेआई ने  अहमदी को चेतावनी भी दी कि यदि उनकी बातें झूठी पाई जाती हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़े: PSA के तहत हिरासत में लिए गए हैं फारुक अब्दुल्ला

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti