बिहार से नई दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

बिहार से नई दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
बिहार से नई दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलवाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें उत्तर भारत और बिहार, झारखंड जैसे पूर्वी राज्यों को जोड़ेंगी, जिससे यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल सकेगा.

चंडीगढ़-पटना स्पेशल:
गाड़ी संख्या 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार को रात 10:45 बजे पटना से चलकर अगले दिन रात 11:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather News: मौसम विभगा ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल:
04098 संख्या वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन रात 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 04097 ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को तड़के 3:45 बजे सीतामढ़ी से चलकर अगले दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार के इस रूट पर चलेगी वंदे मेट्रो, देखें किराया और समय

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल:
04030 स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 9 बजे आनंद विहार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04029 ट्रेन 23 अप्रैल से 18 मई तक हर बुधवार और रविवार को सुबह 6:15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 3:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल:
04012 नंबर की ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04011, 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को रात 10 बजे दरभंगा से चलकर अगले दिन रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल:
04094 ट्रेन 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक हर गुरुवार रात 11:55 बजे आनंद विहार से चलेगी और शनिवार सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04093, 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर शनिवार को सुबह 9:30 बजे जोगबनी से चलकर रविवार शाम 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

आनंद विहार-जयनगर स्पेशल:
04096 स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 5 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन सुबह 5:20 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04095, 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे जयनगर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल:
04066 नंबर की यह विशेष ट्रेन 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक सोमवार और गुरुवार रात 9:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04065 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक शुक्रवार और मंगलवार को रात 11:55 बजे सहरसा से चलकर अगले दिन रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

उधना-बरौनी स्पेशल:
09037 ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार सुबह 5:45 बजे उधना से चलकर डीडीयू, पटना होते हुए अगले दिन दोपहर 3:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 09038 ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जुलाई तक हर सोमवार शाम 5:15 बजे बरौनी से चलकर बुधवार तड़के 4 बजे उधना पहुंचेगी।

भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल:
04813 गाड़ी 23 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार शाम 5:20 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04814, 24 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार को शाम 6:45 बजे दानापुर से रवाना होकर शनिवार तड़के 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

टिकटों की बुकिंग रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत काउंटरों पर उपलब्ध है। इस गर्मी, यदि आप अपने घर या किसी छुट्टी की जगह जाने का मन बना रहे हैं, तो रेलवे की ये विशेष सेवाएं आपके सफर को आसान बना सकती हैं।

On

ताजा खबरें

Bihar Weather News: मौसम विभगा ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
बिहार के इस रूट पर चलेगी वंदे मेट्रो, देखें किराया और समय
आ रही है Ather Energy की धमाकेदार एंट्री IPO मार्कट में, जानिए डिटेल्स और CEO का बड़ा प्लान!
Seema Haider News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों के वीजा रद्द, क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना पड़ेगा भारत?
Tech Mahindra को छोड़ IT सेक्टर में जबरदस्त उछाल, लेकिन नतीजों में छिपा है बाजार को चौंकाने वाला सच!
दाम टूटे, मांग लौटी: पाम तेल की गिरती कीमतों के पीछे की पूरी कहानी
Inuds Water Treaty सस्पेंड करने से पाकिस्तान पर पड़ेंगे ये 12 असर, हिन्दुस्तान का ये झटका बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे शहबाज शरीफ
क्रेडिट कार्ड के बिना मजबूत क्रेडिट स्कोर कैसे बनाएं? जानिए आसान तरीके
आज के बड़े स्टॉक्स और उनके संभावित रुझान: स्टील और बैंकिंग सेक्टर पर फोकस
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में जांच एजेंसियां एक्टिव, अब तक 1,500 को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी