Prerna App पर नहीं थम रहा शिक्षकों का रोष, MLA Ravi Sonkar को सौंपा ज्ञापन

Prerna App पर नहीं थम रहा शिक्षकों का रोष, MLA Ravi Sonkar को सौंपा ज्ञापन
3 7

बस्ती Basti News. शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेरणा एप (Prerna App) वापस लिये जाने सहित 22 सूत्रीय मांगो को लेकर महादेवा के विधायक रवि सोनकर (MLA Ravi sonkar) को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन लेते हुये विधायक रवि सोनकर ने कहा कि शिक्षकों की भावनाओं और मांगो से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जायेगा. उन्होंने तत्काल शिक्षकों के ज्ञापन को अपने पत्र के साथ मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड माध्यम से भेजा.

Ravi Sonkar को सौंपे ज्ञापन में कहा-

उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षक विवशता में शिक्षण कार्य की जगह आन्दोलन को विवश है. उनकी मांगो को तत्काल प्रभाव से मांगा जाय. विधायक को सौंपे 22 सूत्रीय ज्ञापन में प्रेरणा एप वापसी के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 1714. व 1815. के वेतनमान का शासनादेश जारी करने की मांग की गई है.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृत शिक्षक, शिक्षिकाओं के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति करने, पूर्व से चतुर्थ श्रेणी पदी पर नियुक्त पाल्यों को योग्यतानुसार शिक्षक अथवा लिपिक पद पर पदोन्नति किये जाने समेत आदि मांग शामिल है.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी,कोषाध्यक्ष अभय यादव,सल्टौआ अध्यक्ष राम भरत वर्मा,मंत्री बब्बन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री सौरभ पद्माकर, गुड्डू चौधरी, चंद्रभान चौरसिया, मारूफ, राजेश, मनोज, आनन्द दुबे, राजेश पाठक, सुनील तिवारी, सुरेन्द्र मिश्र, रामलखन दूबे आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन

दयाराम चौधरी और संजय जयसवाल को भी दे चुके हैं ज्ञापन

शिक्षक संघ प्रेरणा एप और अन्य मुद्दों पर जिले की बस्ती सदर (Basti sadar) विधानसभा सीट से विधायक दयाराम चौधरी (Dayaram Chaudhary) और रुधौली विधायक (Rudhauli) संजय प्रताप जयसवाल (Sanjay Pratap Jaisawal) को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं.

शिक्षकों को सभी विधायकों से उचित आश्वासन मिला है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti