अभियन्ता दिवस पर रोटरी ने किया दो इंजीनियर्स का सम्मान

अभियन्ता दिवस पर रोटरी ने किया दो इंजीनियर्स का सम्मान
5 31

बस्ती Basti. भारत रत्न डा. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) के जन्म दिन अभियन्ता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन द्वारा रविवार को प्रेम भवन इन्दिरा नगर में इंजीनियर देवेंद्र श्रीवास्तव एवं इंजीनियर अभिषेक ओझा को सम्मानित किया गया.

रोटरी अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारतरत्न डा. विश्वेश्वरैया बहुमुखी प्रतिभा के धनी, उत्कृष्ट अभियंता, दूरदर्शी एवं कुशल रणनीतिकार थे. उन्होंने अपने दीर्घ कामकाजी जीवन में ईमानदारी, शुचिता, अध्यवसाय, कार्यदक्षता, कर्तव्यपरायणता, समय प्रबंधन, विलक्षण प्रतिभा, कठोर अनुशासन, राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प तथा राष्ट्रीय हितों के लिए पूर्ण समर्पण का अद्भुत मिशाल प्रस्तुत किया.

M. Visvesvaraya से ली प्रेरणा

वे यश एवं प्रचार से हमेशा दूर भागते रहे लेकिन उपलब्धियों, प्रगतिशील सोच एवं तकनीकी कौशल के कारण उनकी ख्याति देश-विदेश में फैल गयी. भारत के कई विश्वविद्यालयों द्वारा उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि दी गयी. वे कभी स्व-प्रशंसा के मायाजाल में नहीं फॅंसे और अनवरत चुपचाप अपनी साधना की लौ में जलते रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 35 लाख रुपये का चालान, जानिए क्यों बढ़ी सख्ती!

कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि अभियंताओं को उनसे प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में योगदान करना चाहिये. रोटेरियन राम विनय पाण्डेय , डा. डी . के. गुप्ता, अजीत प्रताप सिंह, अनिल सिंह, डॉक्टर मुकेश गुप्ता , कुलदीप सिंह, आशीष , कलीम आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की शिकायत निवारण व्यवस्था में बस्ती जिला बना पूरे प्रदेश में नंबर-1

यब भी पढ़ें: ‘छात्रों में विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों में रूचि पैदा करने की जरूरत’

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti