गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई के लिये डीएम को सौंपा ज्ञापन

Leading Hindi News Website
On
सौपें ज्ञापन में गैर मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों पर विधिक कार्यवाही कर उन्हें बंद कराने, जनपद के भीतर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण एवं अंग्रेजी माध्यम के चयनित अध्यापकों को काउन्सलिंग के आधार पर विद्यालय आवंटन किये जाने की मांग किया गया है।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इन समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का ध्यानाकर्षण किया गया था, वार्ता में सहमति भी बनी थी किन्तु अभी तक बीएसए समुचित निर्णय नहीं ले सके हैं।
संघ मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक कुकुरमुत्तो की तरह अवैध रूप से विद्यालय संचालित हैं, इनके विरूद्ध कार्रवाई न किये जाने के कारण परिषदीय विद्यालयों के समक्ष छात्रों का संकट खड़ा हो रहा है। ऐसे में कथित विद्यालयों को बंद कराया जाना आवश्यक हैं।
ज्ञापन सौंपते समय दुर्गेश यादव, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, सुरेश गोंड़, मोहम्मद असलम, प्रताप नरायन, प्रमोद सिंह, मनोज उपाध्याय, अंगद सिंह, अविनाश दूबे, अनिल पाठक, जितेन्द्र पाण्डेय, अशोक चौधरी, चन्द्रशेखर के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।
On
Tags: basti news
ताजा खबरें
About The Author
