Basti में डीएम का नाम लिखकर यूट्यूबर ने किया पोस्ट, हिरासत में सौरभ वर्मा
Leading Hindi News Website
On

उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले के डीएम को एक युवक ने चेतावनी दी थी, बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को सोशल मीडिया पर एक युवक ने चेतावनी दी थी। सोशल मीडिया पर युवक के इस हरकत के कारण पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है।
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर यूट्यूबर ने पोस्ट किया था, पोस्ट पर डीएम के साथ-साथ अधिकारी गढ़ एक्शन में है, इसके बाद उसे युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे चेतावनी भारी पोस्ट को लेकर पूछताछ चल रही है।
इस युवक का नाम सौरव वर्मा है और यह एक यूट्यूब है, सुनहा थाना क्षेत्र के अमरौली सुमाली का यह युवक निवासी है, फिलहाल पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया में पूछताछ हा चल रही है।
On