Yogi Adityanath In Basti: मुख्यमंत्री जी! आप आ रहे हैं तो पता चला घर के बगल ही कंटेनमेंट जोन है, खराब सड़कें भी रातों रात चमक सकती हैं

मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर सक्रिय हुआ प्रशासन, होने लगी साफ सफाई

Yogi Adityanath In Basti: मुख्यमंत्री जी! आप आ रहे हैं तो पता चला घर के बगल ही कंटेनमेंट जोन है, खराब सड़कें भी रातों रात चमक सकती हैं
yogi adityanath in basti

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. अचानक साफ सफाई और घर के बाहर बोर्ड लगा कर कंटेनमेंट जोन बना तो लोगों को पता चला कि यहां भी कोविड मरीज हैं. यह बदलाव मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर देखने को मिला. नहीं तो कल तक इसी बनाये गये कंटेनमेंट जेान से सटकर ही सब्जी की दुकान चल रही रही थी. लोगों को भनक तक नही थी कि यहां कोई कोविड पाजिटिव भी है.

सदर ब्लाक के भैंसहिया गांव में मुख्यमंत्री के 27 मई के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ज्येष्ठ मास की चिलचिलाती धूप में सैकड़ो सफाईकर्मियों के साथ गांव की सफाई कराने के लिए पसीने बहा रहा है. सफाई कर्मियों का जत्था शहर से लेकर गांव तक जगह फावड़ा, झाडू़ लिए सड़कों के किनारों को चमकाने में लग गया है. पुलिस लाइन से लेकर जिलाधिकारी आवास के सामने की खराब सड़क के दिन भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहुर रहे हैं. गड्ढों को भरने का काम तेजी से किया जा रहा है. मजदूरों की माने तो शाम तक सड़क चकाचक हो जायेगी. 

यही नही कन्टेनमेंट जोन बनाये गये घर के बगल लटक रहे खम्भे को सीधा करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी भी खम्भे को       सीधा कर बिजली व्यवस्था ठीक करने में जुट गये है. चुनाव बीतने के बाद ही गांव में अचानक आये परिवर्तन को लेकर गांव वाले भी हतप्रभ है यह क्या हो रहा है ?

लखनऊ में मेट्रो निर्माण से पहले बड़ा फैसला, नक्शा पास पर लगी रोक यह भी पढ़ें: लखनऊ में मेट्रो निर्माण से पहले बड़ा फैसला, नक्शा पास पर लगी रोक

भैंसहिया से पिपरा गौतम मार्ग की उखड़ी गिट्टियो को बटोर कर सड़क को भैसहिया गांव के अन्तिम छोर तक सड़क को सही किया जा रहा है. यही नहीं जिस सडक की ओर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो से कई शिकायतों के बाद ध्यान नहीं दिया गया उस सड़क पर सफाईकर्मी फावड़ा कुदाल लिए घास साफ करने में लगे है. 

Januvary की 'V' ने खोल दी योगी सरकार के दावों की पोल, बस्ती से आई शर्मनाक तस्वीर यह भी पढ़ें: Januvary की 'V' ने खोल दी योगी सरकार के दावों की पोल, बस्ती से आई शर्मनाक तस्वीर

Basti News: चित्रांश क्लब के पदाधिकारी घोषित, शेषनरायन गुप्ता, संजू श्रीवास्तव अध्यक्ष बने यह भी पढ़ें: Basti News: चित्रांश क्लब के पदाधिकारी घोषित, शेषनरायन गुप्ता, संजू श्रीवास्तव अध्यक्ष बने

प्रस्तावित दौरे को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. गांव की नालियां, गली, मुख्य सड़क पर सफाई कर्मियो ने डेरा डाल रखा है तो वहीं इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों की गाड़ियां गांव में बार दस्तक दे रही है. प्रशासन द्वारा सड़कों नालियों की सफाई और कोविड मरीजों की अचानक बढ़ी चिन्ता देखकर गांव वालो का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री का दौरा नहीं होता तो पता ही नही चलता कि गांव में स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी तैनात हैं. हम तो यही चाहेंगे की मुख्यमंत्री जी 5 साल में एक बार ही हमारे गांव तक आ जाय तो गांव का कायाकल्प हो जायेगा. शहर से धान का बीज लेकर लौट रहे एक किसान ने कहा कि चलो इसी बहाने ही सही कम से कम मुख्यमंत्री के आने के कारण ही जिलाधिकारी आवास के सामने के गड्ढे तो भर गये.   

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.