शस्त्र पूजन, कन्या पूजन के साथ श्री शनैश्वर मंदिर पर महाआरती कर दिया संदेश

शस्त्र पूजन, कन्या पूजन के साथ श्री शनैश्वर मंदिर पर महाआरती कर दिया संदेश
navratri basti

बस्ती. बुधवार को नवरात्रि के आठवे दिन महाअष्टमी को श्री शनैश्वर मंदिर रौता चौराहे पर विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्र पूजन के साथ कन्या पूजन कराते हुये भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि यह पर्व अन्याय पर न्याय के विजय का प्रतीक है. बेटियां फले-फूले, आगे बढें इसका संकल्प लेना होगा.

श्री शनैश्वर मंदिर संस्थापक पं. सरोज मिश्र ने भक्तजनों, कन्याओं का स्वागत करते हुये कहा कि प्रति वर्ष यह आयोजन होता है.  मातृ शक्ति का वंदन भारतीय मनीषा के रोम-रोम में है.

कार्यक्रम में अजय सिंह गौतम, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, सन्तोष शुक्ल, आलम चौधरी, अनूप खरे, गुड्डू सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, अनिल मिश्र, सिद्धान्त मिश्र, जयन्त मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव, रेनू मिश्र, राजेश चित्रगुप्त, काजल मिश्र, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, रामू पाठक, सन्तोष कन्नौजिया, सतीश सोनकर, गोपाल चौरसिया, अनिल मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti