बस्ती: सागौन का पेड़ काटने से रोका तो मारपीट, कुल्हाड़ी से हमला और लूट का आरोप
गत 13 जनवरी की सुबह वह पेड का पैसा देने बनकटा गया था . जब वह बगीचे में पहुंचा तो उक्त पेड़ को संजय पुत्र राम अवध निवासी बनकटवा, थाना नगर व हरिनाथ पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी देवापार व पांच अज्ञात व्यक्तियो के साथ पेड काट रहे थे . जब उसनेे पेड काटने से मना किया तो संजय व हरिनाथ ने गालियां देकर बुरी तरह से मारा पीटा. जब रवि पुत्र बाबूलाल ग्राम देवराव बचाने आये तो संजय ने सागौनन को काटने वाली कुल्हाड़ी से रवि पर हमला कर दिया जिससे उसके बाये आंख के नीचे गम्भीर चोट लग गयी . उन लोगों ने 20 हजार रूपया भी छीन लिएया और धमकी दिये यहां दोबारा दिखाई मत देना.
घटना की सूचना 112 नम्बर पर दिया गया. पुलिस आयी तो उक्त लोग धमकी देते हुए मौके से भाग गये . पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अमित कुमार ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाया है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है