Basti News: सेन्ट्रल एकेडमी में उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, याद किये गये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
Leading Hindi News Website
On
शुक्रवार को बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेेकेन्डरी स्कूल में श्रद्धा, संस्कृति और राष्ट्रभाव का संगम देखने को मिला. विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन-पूजन हुआ. शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना की. प्रबन्धक जय प्रकाश तिवारी, सीमा तिवारी, प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने विद्या, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना से सर्वस्व प्राप्त किया जा सकता है. संसार में सर्वत्र ज्ञान की पूजा होती है.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओें मानसी, राजश्री तिवारी, रौनक, शिवाकान्त, फरहान, अभिज्ञान बाल्मीकि, अलका, आराध्या, श्रेया, साक्षी, अंजली, एन्जल, मोहिनी, अलका, आदिति मिश्रा, दिव्यांशी, अन्वी, निषिका, गरिमा, मानसी, खुशी, रौना, शिवाकान्त आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया. मुख्य रूप से आबिद अरशद, द्विजेन्द्र मिश्र, प्रियंका त्रिपाठी, ए.के. मिश्र, रानी, प्रतिमा, शिखा, जैवी, श्रेया, सुधा गौड़, सीमा सिंह, शम्स परवेज, रानी, महेश पाण्डेय, रूचि आदि ने बसन्त पंचमी और नेताजी सुभाष चन्द बोस के योगदान की विस्तार से महत्व की जानकारी दिया.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है