बसंत पंचमी पर सपा कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, संकल्पों के साथ हुआ आयोजन
Basti News
सुभाष चंद्र बोस का योगदान केवल उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने भारतीयों के आत्मसम्मान, साहस और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया. उनका नारा ‘ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी युवाओं में लोकप्रिय है. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, निजामुद्दीन, समीर चौधरी, राजेन्द्र चौरसिया, संजय गौतम, रन बहादुर यादव, अभिषेक यादव, शंकर यादव आदि ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व अर्पित किया. उनकी प्रेरणा हमें देश और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की सीख देती है. साथ ही ये सीख भी मिलती है कि जब उद्देश्य महान हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है. उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.
कार्यक्रम में भीम आमी के जिला संयोजक अजय कुलश्रेष्ठ समर्थकों विनय गौतम, आनन्द कुमार, राज यादव के साथ अनेक लोग सपा मंें शामिल हुये. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाब सोनकर, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, दिनेश तिवारी, सुशील यादव, पंकज निषाद, राजेन्द्र यादव, दीनानाथ चौरसिया, हनुमान प्रसाद चौधरी, मो. युनूस आलम, मोनू यदुवंश, डा. देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र यादव, अशोक यादव, चन्द्र प्रकाश चौधरी, मधुबन यादव, विवेक यादव, जोखूलाल यादव, तूफानी यादव, श्रीप्रकाश शर्मा, अंकित यादव, गौरीशंकर यादव, रणजीत यादव, चीनी चौधरी के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है