वाहिद अली सिद्दीकी बने ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष

ऑनलाइन बैठक में हक के लिये संघर्ष तेज करने पर जोर

वाहिद अली सिद्दीकी बने ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष
dr wahid ali siddoqui

बस्ती. रविवार को ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन की ऑन लाइन बैठक में वाहिद अली सिद्दीकी को सर्व सम्मत से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. बैठक में कानपुर से मो. नदीम कुरेशी, दीपक मिश्रा, शहनवाज, मो. आरिफ खान, बस्ती से मनोज कुमार पाण्डेय, राम महेश, श्यामनरायन चौधरी, हरियाणा से दीपक त्रिपाठी, इन्जमामुल हक, बिहार से रजत रंजन,  गोवा से शफी अहमद हवलदार, उत्तराखण्ड से रविन्द्र सिंह चम्यिाल, राजस्थान से शिशु पाल, यूपी से दीपक मिश्र, लखनऊ से महेन्द्र सिंह, आजमगढ से मो. मुस्तफा, बहराइच से एहसान अहमद, उन्नाव से दिवाकर यादव, रामपुर से मोहम्मद जौहर अली सहित देश के अनेक हिस्सों से फार्मासिस्ट जुड़े.

ऑन लाइन बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगा और देश का राज्यवार डाटा जुटाकर फार्मासिस्टों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि अति शीघ्र राज्यवार पदाधिकारियों की घोषणा कर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी और केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों से आग्रह किया जायेगा कि फार्मासिस्टों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया जाय.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti