Vaccination In Basti: दिव्यांगों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान से जोड़ने की पहल

Leading Hindi News Website
On
बताया कि समिति व्यापक स्तर पर बस्ती जनपद के साथ अन्य जनपद के दिव्यांगों एवं उनके परिवारों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके कोविड टीकाकरण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में अपने स्तर से पूरी मदद हेतु अभियान की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें संस्था से जुड़े विशेष शिक्षकों द्वारा कोविड मानकों का ध्यान रखते हुए व्यापक स्तर पर क्षेत्र से जुड़े दिव्यांगों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड महामारी से बचाव एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सहयोग किया जायेगा.
शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान देश को बहुत बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है.जिसमें देश को व्यापक स्तर पर जनमानस के साथ-साथ आर्थिक स्तर पर क्षति उठानी पड़ रही है. ऐसे में दिव्यांग और उनके परिजनों को हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराया जाना चाहिये.
On
ताजा खबरें
About The Author
