यूपी के बस्ती में आवास विकास मोड़ पर काली मंदिर को करना पड़ेगा शिफ्ट? सामने आई ये वजह

यूपी के बस्ती में आवास विकास मोड़ पर काली मंदिर को करना पड़ेगा शिफ्ट? सामने आई ये वजह
basti breaking news basti news

Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में एक फोरलेन रोड बनते बनते रुक गई है. हाईवे से शहर को जोड़ने वाला फोर लेन यूं तो सिर्फ 1.750 किलोमीटर का है लेकिन जगह-जगह अतिक्रमण की वजह से काम रोकना पड़ रहा है. बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेबन से कंपनीबाग तक के लिए बन रहे इस फोर लेन अभी तक सिर्फ 500 मीटर ही बन पाई है. बाकी की 700 मीटर रोड अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है.बारिश की वजह से काम अटका हुआ है. जनवरी से इस रोड पर काम चल रहा है. 500 मीटर के बाद की 700 मीटर सड़क पर अभी जमीन खाली कर के गिट्टी बिछा दी गई है.

दरअसल, इस सड़क पर कंपनीबाग तक के लिए जो चौड़ाई प्रस्तावित की गई है उसमें स्कूल, सदर तहसील और बीडीए की बाऊंड्री भी है. जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 1 इन बाऊंड्रीवाल को तोड़कर अपने खर्च पर नया बनाकर देगा. वहीं इस रोड पर आवास विकास मोड़ पर काली मंदिर है. इसको भी हटाना पड़ेगा. हालांकि अभी तक मंदिर को शिफ्ट करने का इंतजाम नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती के प्रमुख चौराहों को नई पहचान, जानिए किसे मिला कौन सा नाम

आवास विकास कॉलोनी मोड़ पर स्थित काली मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.शुरुआत में योजना थी कि इस मंदिर को सड़क से पीछे की तरफ शिफ्ट किया जाए. इसके अलावा मंदिर के पीछे निर्माण भी हो चुका है। ऐसे में मंदिर को शिफ्ट करना चुनौतीपूर्ण है। निर्माण एजेंसी और प्रशासन मिलकर इसका समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कल से बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

बीते ही दिनों फव्वारा तिराहे से कंपनी बाग तक पेड़ कटवाकर और पोल तार हटाकर रास्ते क्लियर कराया गया था. अभी तक इस काम का 60 फीसदी हिस्सा बाकी है. वहीं डेडलाइन खत्म होने में 2 महीने का वक्त बचा है. इस रोड का काम अक्टूबर तक हो जाना चाहिए था. इसके अलावा अभी सड़क निर्माण के चलते नई पाइपलाइन नहीं बिछ पाई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन इलाकों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

कई कॉलोनियों में पानी सप्लाई भी बंद करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे नाली बनने और पाइप लाइन एक साथ बनेगा तभी सफलता मिलेगा 22.5 मीटर चौड़ी रोड के लिए 16.58 करोड़ रुपये खर्च होना है. इसके अलावा डिवाइडर और फुटपाथ का काम भी बाकी है.

On