Unlock Basti: बस्ती में डीएम सौम्या ने जारी की गाइडलाइन्स, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने अनलॉक में थोड़ी और मोहलत दी है. जिले में सोमवार से बाजार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे. वहीं, पचास प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और मॉल भी खुलेंगे. शादी समारोह और धार्मिक स्थलों पर पचास लोगों के ही एकत्रित होने की छूट दी गई है. जबकि सरकारी दफ्तरों तथा निजी कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दे दी गई है.
विद्यार्थियों के लिए स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान भी अभी बंद रहेंगे. केवल शिक्षकों तथा कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति होगी. गाइडलाइन के मुताबिक, पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए. लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल तथा दो गज की दूरी का पालन करना होगा.
Read the below advertisement
जिले में शुक्रवार की रात नौ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक का वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा.