यूपी के बस्ती में चाऊंमीन, मोमोज को लेकर नशे में धुत होकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा

व्यापारियों पर दर्ज मनगढन्त मुकदमा वापस कराने की मांग

यूपी के बस्ती में चाऊंमीन, मोमोज को लेकर नशे में धुत होकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा
यूपी के बस्ती में चाऊंमीन, मोमोज को लेकर नशे में धुत होकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि के नेतृत्व में पदाधिकारियों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की मांग किया। पत्र में कहा गया है कि लालगंज थाने की पुलिस ने मनमाने तरीके से 17 नामजद और 20 अज्ञात व्यापारियों के विरूद्ध कथित जाम को लेकर बीनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया  है। इसे लेकर आये दिन व्यापारियोें का उत्पीड़न किया जा रहा है। मांग किया है कि मामले की जांच कराकर मुकदमा समाप्त कराया जाय और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो।

डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देने के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि ने बताया कि कुदरहा कस्बे में कुछ दबंग और मनबढ लोगों के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। गत 16 जनवरी को विशुनपुरा निवासी रामाशीष कुछ साथियोें के साथ नशे में धुत होकर चाऊंमीन, मोमोज के दुकानदार सोनू पुत्र कोमल के ठेले पर आये और जब सोनू ने कहा कि चाऊंमीन, मोमोज बिक गया है अब नहीं है तो गाली गलौज करते हुये सोनू को बुरी तरह से मारा पीटा, ठेला और सामान पलट दिया। मामले की सूचना कुदरहा पुलिस चौकी पर दिया गया   और बाद में लालगंज पुलिस ने पांच दिन बाद मामले में दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में छानबीन और कार्रवाई नहीं किया इससे रामाशीष और उनके साथियों बैसिया निवासी ब्रम्हदेव चौधरी, पवन यादव और कुदरहा निवासी नरेन्द्र चौधरी ने कुदरहा के उन व्यापारियों को धमकाना शुरू किया जिन्होने सोनू के मामले में मदद किया था। यही नहीं लालगंज पुलिस ने न जाने किस दबाव में  मनमाने तरीके से 17 नामजद और 20 अज्ञात व्यापारियों के विरूद्ध कथित जाम को लेकर बीनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आये दिन पुलिस द्वारा व्यापारियांेें को धमकी दी जा रही है।
व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही कथित जाम को लेकर दर्ज मुकदमा वापस किया जाय। पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से श्रवण अग्रहरि, पवन अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, संजय गुप्ता, जुवेर अहमद, रौनक अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, दुर्गा अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, सुनील मोदनवाल, सतीश मोदनवाल, आशीष मोदनवाल, रामरतन, राम सगुन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

यूपी से जुडने वाला इस रूट का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दूरी होगी कम
लखनऊ कानपुर के बीच हवा में चलेंगी बस!
यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा पुल, देखें रूट
यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल
यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग
भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी