बस्ती में बसपा की बैठक सम्पन्न, 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

बस्ती में बसपा की बैठक सम्पन्न, 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता
बस्ती में बसपा की बैठक सम्पन्न, 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

 बहुजन समाज पार्टी की बैठक बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के जिगिना में बीबीएफ विधानसभा संयोजक आदित्य राना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ मंें बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी की रूप रेखा पर विचार किया गया। इसी कड़ी में अनेक संगठनों को छोड लोगों ने बसपा की सदस्यता लिया।


बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, मण्डल प्रभारी बनवारीलाल कन्नौजिया,भाई चारा कमेटी के जिला संयोजक के.सी. मौर्य ने पार्टी के उद्देश्य और लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।  वक्तजाओं ने कहा कि  मान्यवर कांशीराम के 19 वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ के कांशीराम साहब के स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर जमीनी स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है, लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती को सुनने को लेकर उत्साह है।

बताया कि बसपा कार्यकर्ता और ग्रामीण बस, निजी वाहन आदि के माध्यम से लखनऊ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। बसपा जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार गौतम, प्रमोद कुमार, आदित्य राना ने आवाहन किया कि बड़ी संख्या में लोग  9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में गरीब महिला की दुकान जेसीबी से तोड़ी गई, अब दर-दर भटक रही न्याय के लिए


संचालन करते हुये अनूप एडवोकेट ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। बैठक मुख्य रूप से विक्रम गौतम एडवोेकेट, रामशंकर आजाद, राजविंद गौतम, राघवेन्द्र, राहुल, अजीत, शुभम, अंकुर, कृष्णा, नितेश, जितेन्द्र, सत्येन्द्र, करण, अवधेश, अरविन्द, विनोद, भूपेन्द्र कुमार, महेन्द्र बौद्ध, उमाशंकर, मोहन, मुन्नालाल, अनिल आजाद, शिवम आजाद, दिलीप बौद्ध,  दीपक राव के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी और ग्रामीण शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में आल्हा-ऊदल के वीर सेनापति रूपन बारी के नाम पर बना द्वार, राना नीलम सिंह ने किया उद्घाटन

On

About The Author