बस्ती में गरीब महिला की दुकान जेसीबी से तोड़ी गई, अब दर-दर भटक रही न्याय के लिए
.jpg)
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
पत्र में कुसुमलता ने कहा है कि जीवन यापन करने के लिए वह गाव में ही एक लकड़ी की टंकी दुकान कर रखी थी जो की बारह साल से भी पुरानी थी, इससे उसके पट्टीदारों को जलन होने लगी ।
पट्टीदारों ने प्रधान से कहकर बिना किसी पूर्व सूचना के उसकेे दुकान को जेसीबी से लेखपाल की मदद से गिरवा दिया, इसकी सूचना 112 और थाने पर दिया, समाधान दिवस में भी शिकायत किया और उसे जमीन पट्टा करने का आश्वासन मिला लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टे ग्राम प्रधान ने पट्टीदारों से मिलकर उसे घूसा और डण्डों से मरवाया।
कुसुमलता पत्नी लल्लन कुमार ने मामले की जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और भूमिहीन होने के कारण जमीन का पट्टा दिलाने की मांग किया है।
On