बस्ती में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी पर निकली जागृति यात्रा, शहर में हुआ भव्य स्वागत

बस्ती में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी पर निकली जागृति यात्रा, शहर में हुआ भव्य स्वागत
बस्ती में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी पर निकली जागृति यात्रा, शहर में हुआ भव्य स्वागत

सोमवार को 350 वें शहादत शताब्दी पर जागृति यात्रा नगर भ्रमण करते हुई श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोबिंद सिंह जी नगर कम्पनी बाग गुरूद्वारे मंें पहुंची। सरदार हरी सिंह , प्रभुप्रीत सिंह के नेतृत्व में जागृति यात्रा का रोडवेज पर गुरूचरन सिंह  चावला, गांधी नगर में जेम्स और सारी संगत ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।


जागृति यात्रा नौवें पातशाह ‘हिन्द की चादर’  श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी के संबंध में, तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा खालसाई परंपराओं के अनुसार तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब से प्रारंभ की गई ।  जागृति यात्रा गोरखपुर से चल कर  6 अक्टूबर को सतंकबीर नगर गुरूद्वारा साहिब से  होते हुए  मुण्डरेवा जिला अस्पताल, रोडवेज, गांधी नगर होते हुए कम्पनी बाग श्री गुरूद्वारा साहब  पहुंची।  इस धार्मिक यात्रा  का स्वागत और नगर भ्रमण को लेकर श्री गुरु सिंह सभा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी नगर के गुरूद्वारा साहब के तत्वाधान में बस्ती जनपद के सभी गुरुद्वारा साहबान , श्री गुरुद्वारा गांधी नगर, श्री गुरूद्वारा वाल्टर गंज श्री गुरुद्वारा सुगर मिल, श्री गुरुद्वारा साहिब मुण्डरेवा की कमेटियों, स्त्री सत्संग सभाओं, सिख धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जिला अस्पताल से कम्पनी बाग तक फूलांें की वर्षा से स्वागत किया गया।


 यह ऐतिहासिक यात्रा गुरु साहिब की विचारधारा और शहादत का प्रचार-प्रसार करेगा। यात्रा में एक विशेष वाहन में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब विराजमान हैं और गुरुओं के ऐतिहासिक शस्त्र प्रदर्शित किए गए हैं। यात्रा में तख्त पटना साहिब के हेड ग्रंथी, डाक्टर सरदार गुरमीत सिंह, सरदार डाक्टर अमरजोत सिंह,दो ग्रंथी व एक कथावाचक के साथ ही तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के दो प्रमुख सदस्य व मनमोहन सिंह पोपली भी शामिल हैं। सारी संगत और जागृति यात्रा ने कम्पनीबाग गुरूद्वारे में लंगर छका। यहां से यात्रा अयोध्या के लिये रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: बस्ती में बसपा की बैठक सम्पन्न, 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता


जागृति यात्रा के स्वागत में ज्ञानी  प्रदीप सिंह, ग्रन्थी हर्षदीप सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, रौनक, कुलवेन्द्र सिंह, अंकुर वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ हिन्दु युवा वाहिनी के विनय सिंह, रोनित, जसबीर सिंह, सन्नी, पीयूष, दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट, कुलवन्त सिंह जेमस, गुरमीत सिंह, विनोद सिंह,   के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में आल्हा-ऊदल के वीर सेनापति रूपन बारी के नाम पर बना द्वार, राना नीलम सिंह ने किया उद्घाटन

On

About The Author