बस्ती में आल्हा-ऊदल के वीर सेनापति रूपन बारी के नाम पर बना द्वार, राना नीलम सिंह ने किया उद्घाटन

बस्ती में आल्हा-ऊदल के वीर सेनापति रूपन बारी के नाम पर बना द्वार, राना नीलम सिंह ने किया उद्घाटन
बस्ती में आल्हा-ऊदल के वीर सेनापति रूपन बारी के नाम पर बना द्वार, राना नीलम सिंह ने किया उद्घाटन

 सोमवार को आदर्श नगर पंचायत नगर में अध्यक्ष नीलम सिंह राना  ने उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत  परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह के साथ क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में वार्ड नम्बर तीन जे.पी. नगर बारीजोत में आल्हा ऊदल की सेना के वीर सेनापति वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार का उद्घाटन किया।


अध्यक्ष राना नीलम सिंह ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर में तेजी के साथ अनेक मोर्चो पर  विकास कार्य निरन्तर पूर्ण कराये जा रहे हैं। राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रूपन बारी का इतिहास गौरवशाली रहा है। रूपन बारी द्वार से नई पीढी को महान योद्धा के बारे में जानने का अवसर मिलता रहेगा। रूपनबारी आल्हा-ऊदल के समकालीन एक महान और साहसी योद्धा थे,

जो राजा परमाल के दरबार के बहादुर सैनिक थे,उन्हें वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। अच्छा हो कि नई पीढी ऐसे बहादुर यौद्धा के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी पर निकली जागृति यात्रा, शहर में हुआ भव्य स्वागत


वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सभासद संदीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजय सोनकर, गुड्डू श्रीवास्तव, राहुल रावत, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश पाण्ण्डेय, परमात्मा रावत, राजेन्द्र प्रसाद, हरीलाल, दयाराम, अंगद, रामजीत, जितेन्द्र रावत, प्रदीप कुमार रावत, जगदम्बा, संजय, पंकज, गुडिया, मीना, राना देवी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में बसपा की बैठक सम्पन्न, 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti