यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather News UP
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं, तेज धूप के कारण लोगों का बाहर जाना काफी मुश्किल हो गया है। बीते 24 सितंबर को मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि आने वाले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में स्थित कुछ जिलों में ठंडी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में 25 और 26 सितंबर को आसमान में बादलों के साथ-साथ बारिश और तेज हवाएं देखी गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। डॉ अतुल सिंह जो की मौसम वैज्ञानिक हैं उन्होंने कहा है कि "पश्चिम बंगाल की खाड़ी के समीप बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र में आने वाले तीन-चार दिनों तक हल्की वर्षा देखी जा सकती है।"
On
Tags: