21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर चलाया अभियान

21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर चलाया अभियान
uttar pradeshiya prathmik sikshak sangh news

बस्ती  . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान रविवार को पर 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने ट्विटर पर 10 लाख ट्विट कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया. संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ लम्बे समय से आन्दोलित है. पुरानी पेंशन नीति बहाली, सवा लाख परिषदीय विद्यालयोें में प्रधनाध्यापक पदोें की समाप्ति किये जाने, बिना लैपटाप व इण्टरनेट के ऑन लाइन कार्य कराये जाने की बाध्यता, शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद से हटाकर शिक्षा मित्र बना दिये जाने, पदोन्नति, जनपद के भीतर स्थानान्तरण, अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार से घटाकर 17 हजार कर दिये जाने सहित 21 विन्दुओं को लेकर शिक्षकों ने ट्व्टि के माध्यम से सरकार के समक्ष समस्याओं को रखा.

जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बताया कि मांगों के समर्थन में बस्ती से लाखों की संख्या में शिक्षकों ने ट्व्टि किया. यदि इसके बावजूद मांगे न मानी गई तो शिक्षक महानिदेशक कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे. कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि शिक्षकों ने अपने-अपने घरों में ट्व्टि कर सरकार से सरकार से     समाधान का आग्रह किया. 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: इन जिलो में भारी बारिश, देखें अपने जिले का हाल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti