21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर चलाया अभियान
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान रविवार को पर 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने ट्विटर पर 10 लाख ट्विट कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया. संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ लम्बे समय से आन्दोलित है. पुरानी पेंशन नीति बहाली, सवा लाख परिषदीय विद्यालयोें में प्रधनाध्यापक पदोें की समाप्ति किये जाने, बिना लैपटाप व इण्टरनेट के ऑन लाइन कार्य कराये जाने की बाध्यता, शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद से हटाकर शिक्षा मित्र बना दिये जाने, पदोन्नति, जनपद के भीतर स्थानान्तरण, अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार से घटाकर 17 हजार कर दिये जाने सहित 21 विन्दुओं को लेकर शिक्षकों ने ट्व्टि के माध्यम से सरकार के समक्ष समस्याओं को रखा.
On
ताजा खबरें
About The Author
