बस्ती में भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग, किसान यूनियन का जोरदार प्रदर्शन
Leading Hindi News Website
On
ज्ञापन में कहा गया है कि सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी रामकरन, राम नरेश, राम आसरे पुत्रगण स्वर्गीय भुलई व वैजनाथ पुत्र राम उजागिर, सूरज पुत्र राम नरेश, पुष्पा देवी पत्नी सुभाष, शिवचन्द पुत्र राम आसरे, लालचन्द पुत्र सुभाष चन्द्र, रामरती पत्नी राम अधारे आदि के द्वारा अधिवक्ता अखिलेश यादव को तरह-तरह से धमकियां दी जा रही है। उक्त लोग जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर भू- माफिया की तरह काम कर रहे हैं। आये दिन अधिवक्ता अखिलेश यादव को धमकिया दी जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन ‘भदौरिया’ गुट के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद चेतावनी दिया कि यदि 8 नवम्बर तक दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान अनेक लोग शामिल रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author
