बस्ती में किसानों को चना–मसूर के फ्री मिनी किट का वितरण शुरू

बस्ती में किसानों को चना–मसूर के फ्री मिनी किट का वितरण शुरू
basti breaking news basti news

उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत किसानों को चना और मसूर का निःशुल्क मिनी किट दिया जाएगा. यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत किया जा रहा है.

इसके लिए वही किसान पात्र होंगे, जो कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत हैं.

  • एक किसान को एक ही मिनी किट दिया जाएगा.
  • मिनी किट में चना का 16 किलो और मसूर का 8 किलो बीज शामिल है.

चयनित किसानों को बीज का वितरण POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से किया जाएगा. उप कृषि निदेशक ने सभी इच्छुक किसानों से अपील की है कि वे अपने विकास खंड में स्थित बीज भंडार से संपर्क कर इस निःशुल्क मिनी किट का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में मतदाता सूची अपडेट को लेकर सपा जिलाध्यक्ष की DM से शिकायत

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti