बस्ती में किसानों को चना–मसूर के फ्री मिनी किट का वितरण शुरू
Leading Hindi News Website
On
इसके लिए वही किसान पात्र होंगे, जो कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत हैं.
- एक किसान को एक ही मिनी किट दिया जाएगा.
- मिनी किट में चना का 16 किलो और मसूर का 8 किलो बीज शामिल है.
चयनित किसानों को बीज का वितरण POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से किया जाएगा. उप कृषि निदेशक ने सभी इच्छुक किसानों से अपील की है कि वे अपने विकास खंड में स्थित बीज भंडार से संपर्क कर इस निःशुल्क मिनी किट का लाभ उठाएं.
On
ताजा खबरें
About The Author
