Basti News: तलवार से जान लेवा हमला मामले में डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

Basti News: तलवार से जान लेवा हमला मामले में डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार
basti breaking news basti news

सोनहा थाना क्षेत्र के गंधरिया नानकार निवासी बरकतुल्लाह चौधरी पुत्र कोदई हसन उर्फ बाकर हुसैन ने जान से मारने की नीयत से तलवार से किये गये हमला मामले में डीआईजी को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई और जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।


डीआईजी को दिये पत्र में बरकतुल्लाह ने गत  26 अक्टूबर 2025 ई0 को दिन के लगभग 3 बजे उसकी हत्या और जमीन जायदाद हड़पने की नीयत से इनामुल्ला उर्फ चिनकान पुत्र विनायत चौधरी, याकूब, युनुस पुत्रगण इनामुल्ला जन्नत पुत्री इनामुल्ला ने  तलवार से हमला कर दिया।उसके गले पर इनामुल्ला ने हमला किया उसने हाथ से तलवार रोकने का प्रयास किया जिससे उसका  दाहिना कट गया और लहुलूहान हो गया।

उक्त लोग घर में घुस गये और वह जान बचाकर चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए भागा तो गांव के पड़ोस के अतहर अली पुत्र अकबर अली ग्राम बरडिहा थाना सोनहा, कमरून्निशा पत्नी स्व० रहमतुल्ला तथा गांव के कई लोग इकट्ठा हो गये, उसके चाचा लियाकतहसन भी मौके पर आ गये तथा बीच बचाव किया तब जाकर उसकी जान बची।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब हर महीने बढ़ेंगे रजिस्ट्री निरीक्षण, अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी

 घटना की सूचना असनहरा पुलिस चौकी पर दिया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।  सोनहा थाने पर तहरीर लिखवाकर दिया तब जाकर असनहरा चौकी के सिपाही उसके गाँव गंधरिया नानकार गये और इनामुल्ला उर्फ चिनकान के घर से घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया किन्तु मुकदमा दर्ज नहीं किया उल्टे उसके विरूद्ध  258/25  धारा-115(2), 351(3), 352 बी०एन०एस० का मुकदमा दर्ज कर लिया ।

यह भी पढ़ें: UP वोटर लिस्ट अपडेट: बस्ती में 3 दिसंबर तक विशेष पुनरीक्षण, देखें कंट्रोल रूम नंबर और ड्यूटी स्टाफ

बरकतुल्लाह ने डीआईजी को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाया है।

यह भी पढ़ें: 80 में से 39 युवाओं को मिली नौकरी, देवरिया में आईटीआई मेले का आयोजन

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti