बस्ती में डग्गामार और प्राइवेट बसों पर बड़ी कार्रवाई!
.jpg)
उन्होने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जॉच प्रक्रिया में सैम्पलिंग रिपोर्ट में तेजी लायी जाय. उन्होने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इससे संबंधित प्रकरण किसी भी स्तर पर लम्बित ना रहें. उससे संबंधित प्रकरण संबंधित अधिकारी बैठक कर तत्काल निस्तारित करायें. उन्होने न्यायालय से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धारा 24 और 116 से संबंधित प्रकरण को नियमानुसार शीघ्रअतिशीघ्र निस्तारित करें.
उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति में पिछड़े विभाग कार्ययोजना बनाकर निरन्तर अभियान चलायें. उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन तथा शासन से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण ससमय और गुणवत्तापूर्ण करायें.
पुलिस उपमहा निरीक्षक संजीव त्यागी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधिया ना होने पायें और समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय. बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी ने किया. बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
