बस्ती में बिजली विभाग के अवर अभियन्ता पर आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
.jpg)
डीएम को सौंपे ज्ञापन मंें भाजपा नेता बलराम सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि गत 5 सितम्बर को दोपहर 9 बजे तक विद्युत उप केन्द्र भानपुर पर विद्युत आपूर्ति बाधित थी। मोबाइल नम्बर 9453048057 पर सम्पर्क किया जो बंद था। इसके बाद अवर अभियन्ता राम मिलन यादव के सी.यू.जी. नम्बर 9453047460 पर फोन किया , अपना परिचय दिया और पूछा कि विद्युत आपूर्ति 2 बजे से बाधित है कब तक बहाल हो जायेगी। तो उन्होंने मुझसे कहा बिजली घर पर फोन लगाइए। मैंने बताया कि बिजली घर का नम्बर बन्द है तो उन्होंने मुझसे अभद्रतापूर्वक बात करते हुए कहा कि तुम इतने बड़े काबिल हो गये हो कि बिजली के लिए जे.ई. व एस.डी.ओ. को फोन मिलाओगे। उनकी भाषा शैली से ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद व नशे में हैं। इसीलिए मैंने स्वयं फोन काट दिया।
अवर अभियन्ता द्वारा उपभोक्ताओं के साथ आये दिन बदसलूकी एवं अभद्रता किया जाता है। उन्होने मांग किया है कि अभद्र व्यवहार करने वाले अवर अभियन्ता राम मिलन यादव के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही ऐसी व्यवस्था किया जाय कि उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार न हो और उन्हें समुचित जानकारी दी जाय। बलराम सिंह ‘राहुल’ ने कहा ऐसे अधिकारी सरकार और विभाग की छबि धूमिल कर रहे हैं। यदि दो दिन के भीतर समुचित कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, राजेश शर्मा (विक्की), दुर्गेश सिंह, अजय सिंह, रवि यादव, रामपाल आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
