श्रमिकों का भी होगा आयुष्मान योजना के तहत इलाज, कल से बस्ती में लगेगा विशेष कैम्प

श्रमिकों का भी होगा आयुष्मान योजना के तहत इलाज, कल से बस्ती में लगेगा विशेष कैम्प
basti ayushman card online

बस्ती.मेहनत व मजदूरी करने वाले श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिकों व उनके परिवार के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए छह सितंबर से जिला मुख्यालय पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएमवाई) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्नमिर्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) बनाए जाने के लिए छह सितंबर से 12 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाना है. बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों  का कार्ड मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत बनाया जाना है.

मुख्यमंत्री द्वारा योजना के तहत श्रमिकों को लाभांवित कराए जाने की घोषणा पूर्व में ही की गई थी. प्राथमिकता के आधार पर अब इन पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवार का कार्ड बनाए जाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कार्ड बनाने के लिए जनपद मुख्यालय पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा. श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को कैम्प तक लाने की जिम्मेदारी श्रम विभाग की होगी. जो भी लाभार्थी कैम्प में लाया जाएगा, उसे पूर्व में ही बताना होगा कि कार्ड बनवाने के लिए पहचान के तौर पर आधार व अन्य पहचान के मान्य प्रमाण पत्र और राशन कार्ड लाना अनिवार्य है. राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों का नाम होगा, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

इस संबंध में आयुष्मान भारत योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया का कहना है कि श्रम विभाग के अधिकारियों को कैम्प के आयोजन से संबंधित सूचना दी गई है. कैम्प का आयोजन विकास भवन परिसर में किया जाएगा, जहां पर लाभार्थियों के लिए बिजली, पानी व बैठने की समुचित व्यस्था होगी. श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों की सूची तैयार कराई जा रही है. कैम्प में कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी श्रमिक पंजीकृत हैं, उन्हें चाहिए कि वह नियत तिथि व स्थान पर पहुंचकर अपना व अपने परिवार का कार्ड अवश्य बनवाएं.

UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर

 निःशुल्क इलाज की है सुविधा
डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत योजना के लाभार्थी परिवार को एक साल में पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा है. योजना में जिले से लेकर पूरे देश के नामी सरकारी व कई निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं. आयुष्मान कार्ड दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा हासिल की जा सकती है.

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है