शव्वीर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र समाजवारी अधिवक्तासभा महासचिव बने

बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विमर्श, एकजुटता पर जोर

शव्वीर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र समाजवारी अधिवक्तासभा महासचिव बने
samajwadi party basti

बस्ती. समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव एडवोकेट की अध्यक्षता मंें सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन मजबूती की समीक्षा के साथ ही संगठन विस्तार करते हुये बूथ स्तर की तैयारियों पर जोर दिया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुये राजेश कुमार यादव  ने कहा कि सत्तारूढ भाजपा अहंकार में डूबी है और जनता का भरोसा खो चुकी है, ऐसे में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को और सक्रियता दिखाते हुये लोगों का भरोसा जीतना होगा जिससे आगागी विधानसभा के चुनाव में सपा की मजबूत सरकार बने.

बैठक में सर्व सम्मत से वरिष्ठ अधिवक्ता शव्वीर अहमद को समाजवारी अधिवक्ता सभा का जिला उपाध्यक्ष, जितेन्द्र चौधरी जिला महासचिव, शम्भूनाथ गुप्ता, अवधेश यादव, भरतराम चौधरी, अजीत कुमार को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया. इसी कड़ी में आनन्द तिवारी और खुशबू गौड़ को कार्यकारिणी में  शामिल किया गया है.  

Basti News: श्री परशुराम मंदिर में पत्थर लगने का कार्य पूजन के साथ शुरू यह भी पढ़ें: Basti News: श्री परशुराम मंदिर में पत्थर लगने का कार्य पूजन के साथ शुरू

 बैठक में  अधिवक्ताओं की समस्याओं  पेंशन, मेडिकल क्लेम, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, पारिवारिक पेंशन, अधिवक्ता सहायता योजना आदि विषयों पर विचार किया गया. मुख्य रूप से वीरेन्द्र यादव, राजकुमार सिंह, रामनरेश चौहान, सुरेन्द्र यादव, राम सिंह गौड़ आदि शामिल रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti