रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया टीकाकरण का उद्घाटन

रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया टीकाकरण का उद्घाटन
Bjp Sanjay Pratap Jaisawal Rudhauli Mla

बस्ती. रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, भानपुर एवं सल्टौआ में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन, दो-दो ऑक्सीजन कॉन्सरट्रेटर मशीन विधायक निधि से देने की घोषणा किया. इसी कड़ी में सोमवार को उन्होने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ में 18 से 44 वर्ष के युवाओं में को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

विधायक संजय प्रताप ने कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुये कहा कि पिछले एक माह के भीतर हमने कई अपनों को खोया है. महामारी ने सबको कष्ट दिया है, शहर हो या गांव चौतरफा इसका कहर है किन्तु जितना संभव हो सका लोगों के मदद का सिलसिला जारी है. कहा कि एक विधायक के रूप में उनसे जितना संभव हुआ किया और भविष्य में भी करते रहेंगे. उन्होने लोगांे का आवाहन किया कि बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करा लें. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, भानपुर एवं सल्टौआ में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन तथा दो-दो ऑक्सीजन कॉन्सरट्रेटर मशीन के हो जाने पर लोगों को इस महामारी से लड़ने में सुविधा रहेगी.

कहा कि जब तक कोरोना पर पूरी तरह से अंकुश नहीं हो जाता चैन से नहीं बैठना है. सबके परस्पर सहयोग से ही सफलता मिलेगी. कोरोना हारेगा और मानवता की जीत होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी रूधौली, भानपुर, डा0 वरुणानन्द प्रभारी चिकित्साधिकारी रुधौली, डा. सचिन, डा. आनन्द मिश्रा, शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी निरीक्षक रुधौली, जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ‘राजू’ मनोज सिंह, रामउग्रह जायसवाल, विजय नारायण तिवारी,महेन्द्र सिंह, राजकुमार चौधरी, गोपाल सिंह, बलराम तिवारी, अनिल पाण्डेय, रत्नेश राय, विनोद द्विवेदी, उमेश यादव, विकास शर्मा, राजीव मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं टीकाकरण के लिये आये लोग शामिल रहे.

यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti