गनेशपुर नगर पंचायत को आक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट करेगा रोटरी
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . कोरोना संकट काल में आक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी से मरीजों की मौत को देखते हुये रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जनपद में गनेशपुर नगर पंचायत को आक्सीजन कन्सनट्रेटर और वेंटीलेटर उपलब्ध कराया जायेगा.
यह जानकारी देते हुये रोटेरियन आशीष कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब हांगकांग द्वारा भेट की गई यह मशीने सोमवार को दो चिकित्सक रोटरी क्लब दिल्ली के डा. निश्चल पाण्डेय और डा. नीलम लेकर पहुंचेगे. उसे सांसद हरीश द्विवेदी अस्पताल में भेंट करेंगे. बताया कि रोटरी परिवार द्वारा जितना संभव होगा लोगों की मदद की जायेगी जिससे रोगियों की जान बचाया जा सके.
On