बस्ती में पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, बच्चों को मिलेगा बेहतर लाभ

Basti News

बस्ती में पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, बच्चों को मिलेगा बेहतर लाभ
बस्ती में पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, बच्चों को मिलेगा बेहतर लाभ

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी ने पोषण टैकर की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे. हॉट कुक्ड मिल योजना के तहत आगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक और गरम भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाए. आगनबाड़ी भवन निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शेष निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा किया जाए, ताकि केंद्र सुचारू रूप से चल सकें.

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि केवल पात्र लाभार्थियों के आवेदन ही आगे बढ़ाए जाएं, जिससे योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे.

बस्ती सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक यह भी पढ़ें: बस्ती सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड से संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण से जुड़ी किसी भी शिकायत की अनुमति न दी जाए और जिन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उनका शीघ्र निर्माण किया जाए.

बस्ती में बदलेगा स्कूलों का समय! घने कोहरे और शीतलहर से बच्चों की बढ़ी परेशानी यह भी पढ़ें: बस्ती में बदलेगा स्कूलों का समय! घने कोहरे और शीतलहर से बच्चों की बढ़ी परेशानी

डीवीडीएमएस इण्डेटियम बजट की समीक्षा में उन्होंने कहा कि बजट का उपयोग नियमानुसार किया जाए और सभी आवश्यक दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएं.

बस्ती में 3 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन यह भी पढ़ें: बस्ती में 3 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन

पशु विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गौवंश को गोशालाओं में सुरक्षित रखा जाए और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही रोस्टर के अनुसार गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाए.

बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पांडेय ने किया. बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, डीपीआरओ धनश्याम सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है