बस्ती में 3 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन
Basti News
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार चहुमुंखी विकास को समर्पित है. कहा कि वर्तमान सांसद से भी लोगों को पूंछना चाहिये कि वे विकास के लिये क्या कर रहे हैं. आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष बनकटी के प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि वे सदैव सक्रिय रहते हैं कि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो.
भूमि पूजन अवसर पर ई. अरविन्द पाल ने कहा कि बनकटी में विकास के अनेक आयाम विकसित किये गये है. स्टेडियम शीघ्र बनकर तैयार होगा जिसमें खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधायें प्रदान करायी जायेंगी. इस अवसर पर जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया.
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि बनकटी क्षेत्र में स्टेडियम बड़ी उपलब्धि है. इससे खेल के क्षेत्र मंें ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिलेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, कृष्णचन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह के साथ ही अंकित पाण्डेय, विवेकानन्द शुक्ल, हनुमान चौधरी, जुगुल पाल, अमरेश पाल, लड्डू यादव, अतुल पाल, लालचन्द यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, अधिशासी अधिकारी रिया सिंह, डा. अरूणा सिंह पाल, ई. अभिषेक सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’,विद्यामणि, सुनील सिंह टिंकू के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सभासद आदि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है