बस्ती में जाम और सड़क समस्याओं का जल्द समाधान, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
Basti News
जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को कहा कि पात्र उद्यमियों के ऋण से जुड़े कागजात में अनावश्यक देरी न हो. निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदनों की समीक्षा करते हुए, उन्हें समयसीमा के भीतर निपटाने के निर्देश भी दिए.
बैठक में व्यापार बन्धु समिति के सदस्यों ने अस्पताल चौराहे पर जाम, बड़ेवन और महराजगंज सर्विस रोड पर नालियों की समस्या, बभनान बाजार में पाईप लाइन व जर्जर सड़कों और विद्युत पोल जैसी समस्याओं की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बस्ती सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम योगी ने जताया शोकबैठक का संचालन उपायुक्त राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया. बैठक में CDO सार्थक अग्रवाल, ADM प्रतिपाल सिंह चौहान, DFO डॉ. शिरीन सिद्दीकी, PD राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, DC मनरेगा संजय शर्मा, EO नगरपालिका अंगद गुप्ता, चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार और महासचिव एस.सी. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है