Ramlala Pran Pratishtha: घर-घर पहुंच रहा है श्रीराम लला का पूजित अक्षत, 22 जनवरी को मनायेंगे दीपावली

कार्यवाह आशीष जी, भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने बताया कि जय श्रीराम का जयघोष कर कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के माध्यम से भक्तों को अवगत करा रहे हैं. पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है. पत्रक में बताया गया है कि 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे. मंदिर में बनने वाले अन्य प्रकल्पों, मंदिर की भी जानकारी दी गई है. कार्यकर्ता लोगों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं. मेडिकल कालेज, पोखर भिटवा, परसा टूडी, कुदरहा, लालगंज, बानपुर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत का वितरण किया गया.
डा. लालमणि पाल, त्र्रयम्ब दूबे , धीरज तिवारी, जानकी, मन्तोष सिंह, श्रद्धेय पाल, गोपेश पाल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अक्षत वितरण कर श्री अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के प्राण संदेश पहुंचा रहे हैं.
ताजा खबरें
About The Author
