अयोध्या-बस्ती के बीच कांवड़ यात्रा कॉरिडोर का प्रस्ताव मंजूर!

अयोध्या-बस्ती के बीच कांवड़ यात्रा कॉरिडोर का प्रस्ताव मंजूर!
Uttar Pradesh News (56)

जनपद की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को हर्रैया विधायक अजय सिंह ने उ.प्र. गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल और पूर्व विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात किया। इस दौरान जिले के विकास पर चर्चा हुई। अयोध्या के नागेश्वरनाथ से बस्ती के भदेश्वरनाथ तक कावड़ यात्री कॉरिडोर बनाने सहित विधायक के विभिन्न मांगों पर सीएम ने सहमति जताते हुए उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया।

विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि सदियों से रघुकुल परंपरा के अनुसार अयोध्या जी के नागेश्वरनाथ से बस्ती के भदेश्वरनाथ तक शिवभक्त सावन महीने में तेरस के अवसर पर 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा, शोभायात्रा, मोटरसाइकिल से भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए जाते हैं। सनातन का भगवामय एक अद्भुत उत्सव होता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। उन्होंने अवगत कराया की कावड़ यात्रियों में अधिकांश दलित, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं।

Uttar Pradesh News (57)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करते हर्रैया विधायक अजय सिंह

उन्होंने मांग किया कि कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही कथा मण्डप, नदी पर घाट तथा मन्दिर परिसर के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य करने की कृपा करें। विधायक ने जनपद में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं एवं विकास कार्यों पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की तथा शीघ्र स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti