Praxis Vidyapeeth Basti News: प्रैक्सिस विद्यापीठ में छात्रा की छत से गिरकर मौत, फोटो खींच रहे पत्रकारों को शख्स ने धमकाया

Praxis Vidyapeeth Basti News: प्रैक्सिस विद्यापीठ में छात्रा की छत से गिरकर मौत, फोटो खींच रहे पत्रकारों को शख्स ने धमकाया
Praxis Vidyapeeth Basti News

बस्ती. (Basti news). उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के शिवा कालोनी  में एक छात्रा की विद्यालय की छत से गिरकर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार छत से गिरने के बाद स्कूल वाले आनन फानन में बच्ची को जिला चिकित्सालय ले गये. हालांकि कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बताया गया कि प्रैक्सिस विद्यापीठ में नौवीं कक्षा की छात्रा आज सुबह करीब दस बजे स्कूल की छत से गिर गयी. समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिल सकी थी कि घटना कैसे हुई. वहीं परिजनों ने इस मामले में को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है.

घटना के बाद स्कूल पहुंचे पत्रकारों को स्कूल के ही एक व्यक्ति तस्वीरें खींचने से मना किया. उसने यह भी कहा कि यहां ' हमारे प्रबंधक की पहुंच बहुत ऊपर तक है आपको जो भी फोटो खींचना है खींच लीजिए कुछ नहीं होगा.'

बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन यह भी पढ़ें: बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन

On

About The Author

Anoop Mishra Picture

अनूप मिश्रा, भारतीय बस्ती के पत्रकार है. बस्ती निवासी अनूप पत्रकारिता में परास्नातक हैं और अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की है.