युवाओं के कंधे पर सत्ता, व्यवस्था परिवर्तन की बड़ी जिम्मेदारी- सिद्धार्थ सिंह

युवाओं के कंधे पर सत्ता, व्यवस्था परिवर्तन की बड़ी जिम्मेदारी- सिद्धार्थ सिंह
siddhartha singh

सपा युवा संगठनों की साझा बैठक में बूथ स्तर की मजबूती पर जोर

बस्ती. युवाओं की एकजुटता से ही उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव आयेगा. भारतीय जनता पार्टी के झूठ, बढती बेरोजगारी, मंहगाई से ऊबे लोग आगामी विधानसभा के चुनाव में सपा की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. यह विचार मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने व्यक्त किया. वे सोमवार को पार्टी के युवा संगठनों की साझा समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होने बूथ स्तर पर मजबूती और लोगों से   सीधा सम्बन्ध बनाने के साथ ही जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने पर जोर दिया. कहा कि युवाओं के कंधे पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: Basti News: हर्रैया में सरदार पटेल जयंती पर भव्य पदयात्रा, विधायक अजय सिंह ने दी ‘एकता’ की मिसाल

  सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, रविन्द्र यादव ने युवा संगठनों के पदाधिकारियों का आवाहन किया के वे सत्ता परिवर्तन के लिये बूथ स्तर पर तैयारी तेज करें जिससे व्यवस्था परिवर्तन हो सके. कहा कि कोरोना संकट काल में भाजपा की सरकार लाशों तक का सम्मान नहीं कर पायी और बड़ी संख्या में लोगों ने इलाज और आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. जनता त्राहिमाम कर रही है. आने वाले चुनाव में मतदाता भाजपा को सिरे से नकार देंगे.

यह भी पढ़ें: Basti: सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक दूधराम, सिद्धेश सिन्हा,  सुमन सिंह, समीर चौधरी, हृदयराम यादव, निर्मल सिंह, मुईन, अखिलेश यादव, मो. जावेद , अभिषेक उपाध्याय, राहुल सिंह, अंकुर सिंह, गौरव सिंह, राजू सिंह कन्हैया यादव , मो०स्वाले, मो० अकरम, मो०आलम, अक्षयदीप यादव, अमर सिंह, अतुल सिंह, बालकृष्ण चौबे, मो० असलम, अनिल यादव, अतुल सिंह सूर्यवंशी, लकी सिंह के साथ ही सपा के युवा संगठनों के पदाधिकारी एवं अनेक वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti